वन विभाग की टीम ने कैमरे लगाए हैं।
बिजनौर के रेहड़ इलाके के अमाननगर गांव में गन्ने के खेत में एक बाघिन के दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाघिन की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई।
वन संरक्षक मुरादाबाद रमेश चंद्रा और डीएफओ बिजनौर ज्ञान सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया। टीम को खेत में बाघिन के पंजों के निशान मिले, जिससे यह पुष्टि हुई कि यह एक व्यस्क बाघिन है। माना जा रहा है कि यह बाघिन अमानगढ़ टाइगर रिजर्व से यहां आई है।
कैमरे लगाए गए वन विभाग ने बाघिन को पकड़ने के लिए दो पिंजरे मंगवाए हैं, जिनमें से एक में बकरी बांधकर लगाया गया है, जबकि दूसरा आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसके अतिरिक्त, बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सात इंफ्रारेड कैमरे भी विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद से भी बाघिन की तलाश की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
शावक भी मौजूद जहां वन विभाग एक बाघिन की उपस्थिति की पुष्टि कर रहा है, वहीं स्थानीय किसानों का दावा है कि बाघिन के साथ उसके शावक भी मौजूद हैं। वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश कुमार शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ़ अंकिता किशोर, वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा और जगत सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं, जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।