Breaking News

बरेली में पिटबुल के हमले में मालिक घायल: सिर पर हाथ फिरा रहा था, अचानक किया हमला, चेहरे की सर्जरी करानी पड़ी – Bareilly News

 

पिटबुल को घायल के परिजन जंगल में छोड़ आए हैं।

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक डॉग लवर को पिटबुल प्रजाति का कुत्ता पालना महंगा पड़ गया। दरसल कुत्ते मालिक की यह गलती थी कि उसने अपने पिटबुल को घुमाने के बाद प्यार से उसके सिर पर हाथ फेर दिया। बस क्या था पिटबुल बिगड़ गया और अपने ही मालिक की जान का

.

पिटबुल ने सीधे अपने मालिक के मुहं पर हमला कर उसके चहेरे पर गहरे जख्म दे दिए। जिसके बाद उसे तुरंत बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसके चहेरे की सर्जरी की है। बताया जा रहा है इसी बीच पिटबुल मालिक के परिजनों ने उसे जंगल मे ले जाकर कहीं छोड़ दिया।

आदित्य शंकर पार्षद का चुनाव लड़ चुका है।

आदित्य गंगवार सभासद का लड़ चुका चुनाव सीबीगंज के वार्ड नंबर 22 के पार्षद शंकर लाल गंगवार का बेटा आदित्य शंकर लाल पशु प्रेमी है। इस कारण उसने अपने घर में दो कुत्ते पाल रखे थे। इसमें एक रोट रोलर भी बताया जाता है। आदित्य खुद भी पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है पर आदित्य की छवि एक समाजसेवी की भी है।

मालिक को जख्मी करने वाला पिटबुल।

जानकारी के मुताबिक सीबीगंज के खलीलपुर रोड शिव ज्ञान डिग्री कालेज के चेयर मैन शंकर लाल के बेटे आदित्य शंकर गंगवार ने पिटबुल जाति का एक सफेद रंग का कुत्ता करीब पिछले 6 माह से पाल रखा था। पिटबुल प्रेमी आदित्य शंकर अपने कुत्ते को टहलाने के लिए उसके सिर पर हाथ फिरा रहा था तभी कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

परिजनो ने किसी तरह कुत्ते के हमले से उसे छुड़ाया। गंभीर घायल को उपचार के लिए महानगर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Check Also

आजमगढ़ के कलाकारों को मिलेगा मंच: 20 जनवरी तक मंडल के कलाकारों का चयन हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के लिए किया जाएगा – आजमगढ़ न्यूज़

  आजमगढ़ में 20 जनवरी तक मंडल स्तर पर कलाकारों का होगा चयन। आजमगढ़ मंडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.