सहायक अध्यापिका चैताली वार्ष्णेय को अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
प्राथमिक विद्यालय महुआखेड़ा में कार्यरत चैताली वार्ष्णेय बीते 75 दिनों से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं। विभाग की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जाने और संपर्क की कोशिशों के बावजूद उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
15 जून को वह आखिरी बार स्कूल आई थीं, इसके बाद से लगातार गैरहाज़िर रहीं। उनकी अनुपस्थिति की शिकायत स्कूल की हेडमास्टर ने विभाग को दी थी। विभाग ने तीन बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन न तो कोई पत्राचार किया गया और न ही मेडिकल प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया गया।
विभाग ने मोबाइल कॉल और वॉट्सऐप संदेशों के जरिए भी उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस बीच शिक्षिका अपने सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आईं, जहाँ हाल ही में उन्होंने परिवार संग फोटो भी साझा की थी।
निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पति नूतन प्रकाश ने कहा कि उनकी पत्नी बीमार हैं और मेडिकल सर्टिफिकेट विभाग के पोर्टल पर जमा किया जा चुका है। वह अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि हेडमास्टर की शिकायत और बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन किया गया है। उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच चल रही है।