बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बलरामपुर डिपो को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सनबीम स्कूल से प्राचीन झारखंडी मंदिर मोड़ तक अनाधिकृत रूप से खड़ी होने वाली रोडवेज बसों को हटाने को कहा है।
पत्र में उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन रोडवेज बसें ड्राइवरों द्वारा सड़क के दोनों तरफ खड़ी कर दी जाती हैं। इससे आम लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग पर कई विद्यालय, तहसील, पावर हाउस और टेलीफोन ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण स्थान हैं। इस कारण विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को आने-जाने में अत्यधिक असुविधा हो रही है। साथ ही, दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए जनहित में रोडवेज बसों को इस मार्ग पर खड़ा न करने के निर्देश दिए जाएं। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। किसी अप्रिय घटना से भी बचा जा सकेगा।
पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है।
Aaina Express
