Breaking News

झांसी में सेंट्रल स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरुआत: पहले राउंड में ही जयपुर और लखनऊ ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को दी मात, देशभर के केंद्रीय विद्यालय ले रहे हैं भाग – झांसी समाचार

 

 

झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में केंद्रीय विद्यालय संगठन, आगरा रीजन द्वारा नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार से शुरू हुई इस चैंपियनशिप के पहले दिन जयपुर और लखनऊ क्षेत्र के बॉक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने मुकाबले जीतने की कोशिश की। मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर प्रभावी पंच लगाकर अंक हासिल करने की भरपूर कोशिश की।

केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा संभाग द्वारा आयोजित कराई जा रही 54वीं नेशनल स्पोर्ट्स मीट में बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है, जिसमें अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे केंद्रीय विद्यायल के छात्र हैं। पहले दिन 42-46 किलोग्राम भारवर्ग में जयपुर के शिवेंद्र वर्मा का मुकाबला केंद्रीय विद्यायल तिनवारी के नबम हरि से हुआ, जिसमें नबम हरि ने 2-3 पॉइंट हासिल कर पहले राउंड में ही जीत दर्ज कर ली। वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ के सुबोध और रायपुर के मेहुल विश्वास के बीच खेला गया, जिसमें सुबोध ने 5-0 से मेहुल को नॉकआउट कर दिया।

25 अनुभाग 498 बॉक्सर कर रहे प्रतिभाग

केंद्रीय विद्यायल क्रमांक 3 झांसी के प्रिंसिपल एससी श्रीवास्तव ने बताया कि 16 से 20 जुलाई तक चलने वाली केंद्रीय विद्यायल संगठन की नेशनल चैंपियनशिप में देश भर से केंद्रीय विद्यायल के 25 संभाग के 498 बालक प्रतिभागी (खिलाड़ी) प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें टीमों को ब्लू और रेड में बांटा गया है। अलग-अलग आयु वर्ग में भार के अनुसार मुकाबले कराए जा रहे हैं।

झांसी बिक्सिंग का हब बनेगा

जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव और अनुभवी खिलाड़ी अब्दुल अजीज ने बताया कि झांसी के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। उनका मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं झांसी में लगातार आयोजित होनी चाहिए, क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को न केवल अनुभव मिलता है, बल्कि वे आधुनिक तकनीकों को भी सीख पाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में झांसी बॉक्सिंग के क्षेत्र में भी एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा, जैसे हॉकी में बन चुका है।

Check Also

गैर-आवासीय क्षेत्र में बने मकान से 50 परिवार संकट में: जौनपुर की साईं विहार कॉलोनी के लोगों ने डीएम से की गुहार, क्षेत्र को आवासीय घोषित करने की मांग – Jaunpur News

  जौनपुर के जगन्नाथ पट्टी जगदीशपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी के निवासियों ने भू उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *