ट्रक अनलोडिंग में हो रहीं अटकलें।
बदायूं में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस को चकमा देकर 45 लाख रुपये के सोयाबीन तेल से भरे ट्रक पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने ड्राइवर को बेहोश कर फेंक दिया और ट्रक को संभल जिले में छोड़ दिया। इस हाई-प्
.
तीन जगह वारदात, पुलिस भी हुई कन्फ्यूज जानकारी के मुताबिक, ट्रक बुधवार रात वीरगंज, नेपाल से सोयाबीन तेल लोड कर दिल्ली के लिए निकला था। जब ट्रक दातागंज कोतवाली क्षेत्र में पहुंचा, तो कार सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका। ड्राइवर सरबजीत सिंह को जबरदस्ती कार में बिठाया और बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश ट्रक लेकर निकल गए।
बदमाशों की साजिश इतनी शातिर थी कि उन्होंने वारदात को तीन अलग-अलग इलाकों में अंजाम दिया— – दातागंज: यहां ट्रक को लूटा गया। – मुजरिया: यहां ड्राइवर को फेंका गया। – गुन्नौर (संभल): यहां ट्रक को छोड़ दिया गया।
सीसीटीवी से मिला सुराग, लेकिन गुत्थी उलझी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो ट्रक बदायूं और दातागंज के बीच दो अलग-अलग जगहों पर नजर आया। दिलचस्प बात ये है कि दोनों फुटेज के बीच करीब दो घंटे का अंतर है, जबकि ये दूरी सिर्फ 20-25 मिनट में तय हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि लूट का माल इसी दौरान कहीं उतारा गया होगा।
सीमा विवाद में उलझी पुलिस, लेकिन बदमाशों के करीब? वारदात तीन जिलों से जुड़ी है—बदायूं, संभल और शाहजहांपुर, जिससे पुलिस की जांच में दिक्कत आ रही है। फिलहाल, नोएडा तक के सीसीटीवी खंगाले जा चुके हैं और पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ड्राइवर ने सुनाई दहशत की दास्तान ट्रक चालक सरबजीत सिंह के मुताबिक, बदमाशों ने पहले ट्रक रोका, फिर जबरन उसे कार में डाल लिया। रास्ते में उसे नशीला पदार्थ पिलाया और होश आने पर वह खुद को मुजरिया के सबदलपुर गांव में पड़ा हुआ पाया।