कौशम्बी के भरवारी स्थित केपीएस प्रांगण में रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन बुधवार की रात को हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चायल और फाउंडेशन के चेयरमैन संजय गुप्ता की बेटियां रिद्धि-सिद्धि मुख्य अतिथि रहीं।
समर कैंप में बच्चों को चित्रकला, संगीत, नृत्य, योग, खेलकूद, कंप्यूटर शिक्षा, सामान्य ज्ञान और व्यक्तित्व विकास का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रपति सम्मानित भजन गायक मनोज गुप्ता ने बच्चों को शास्त्रीय और आधुनिक संगीत की शिक्षा दी।
संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्ता ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों में रचनात्मकता, अनुशासन और जीवन कौशल विकसित करने के लिए यह कैंप आयोजित किया गया। समापन समारोह में करीब 1000 प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डायरेक्टर सीमा पवार, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक मिश्रा, कॉर्डिनेटर नितेश सिंह, शशांक श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रात 8 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम 11:30 बजे तक चला, जिसमें बच्चों ने 15 दिनों में सीखी कलाओं का प्रदर्शन किया।