Breaking News

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

 

एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

होली और रमजान माह का जुमा (शुक्रवार) एक ही दिन पड़ रहा है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के त्योहारों को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। जिले और शहर के हर एक प्वाइंट पर नजर रखी जा रही है और संदिग्धों की निगरानी हो रही है।

.

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिले भर में पैदल गश्त करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिससे कि अराजक तत्व किसी तरह की गड़बड़ी न कर सकें। होली खेलने वाले दिन पुलिस के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ बल भी मौजूद रहेगा। जिससे कि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की सीधी नजर है।

बाजार की होली से ही रहेगी निगरानी

अलीगढ़ में होलिका दहन के दिन ही सुबह टेसू के फूलों से होली खेलने की प्रथा है। इस दिन बाजार बंद रहते हैं और व्यापारी टेसू के फूलों से तैयार किए गए रंगों से होली खेलते हैं। सुबह होली खेलने के बाद रात में होलिका दहन किया जाता है।

ऐसे में पुलिस सुबह से ही एक्टिव हो जाएगी। शहर के संवेदनशील, अति संवेदनशील और मिश्रित आबादी इलाकों में फोर्स तैनात कर दी जाएगी। जिससे कि किसी तरह की टकराव की स्थिति न पैदा हो और शांतिपूर्ण तरीके से लोग अपना-अपना त्योहार मना सकें। गड़बड़ी करने वाले पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस संदिग्धों की लगातार जांच कर रही है।

9 सेक्टर में बांट दिया गया है शहर

शहर को पुलिस-प्रशासन ने 9 सेक्टर में बांट दिया है और शहर की निगरानी की जा रही है। वहीं पूरे जिले में पहले से ही धारा 163 लागू है। ऐसे में बिना अनुमति के कोई भीड़ लगाता है, या फिर 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर खड़ें होते है। तो पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सकती है।

अलीगढ़ में 2765 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है। इसमें शहर में कुल 591 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2194 स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होता है। होलिका दहन के स्थानों में शहर और देहात में 67 स्थान प्रशासन की अति संवेदनशील की सूची में शामिल हैं। जबकि जिले के 105 स्थान संवेदनशील की सूची में हैं। इन सभी जगह फोर्स मुस्तैद रहेगी।

पुलिस के ड्रोन करेंगे निगरानी

होली के दौरान संवेदनशील, अति संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जहां दोनों समाज के लोग रहते हैं, वहां विशेष निगरानी की जाएगी। पुलिस ड्रोन उड़ाकर पूरे इलाके पर नजर रखेगी। ड्रोन की नजर में अगर कोई संदिग्ध गतिविधि आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि होली और जुमे को देखते हुए फोर्स एलर्ट है। शांति समितियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है और अधिकारी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं। अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *