Breaking News

महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित: हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए कड़े निर्देश – Hathras News

 

हाथरस पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। इसमें आगामी महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। एसपी ने निर्देश दिए कि थानों पर पीस कमेटी की बैठकें कराई जाएं और विगत 15 वर्षों की त्योहारी घटनाओं का अवलोकन कर तैयारियां की जाएं।

 

एसपी सिन्हा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अराजकता न हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें और धर्मगुरुओं व समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद बनाए रखा जाए, ताकि सौहार्द्रपूर्ण माहौल बना रहे।

24 घंटे तैनात रहेगा पुलिस बल

कांवड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रमुख मार्गों—जैसे कासगंज-बरेली और कासगंज-मथुरा मार्ग पर विशेष पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए। साथ ही, तय रूट पर ट्रैफिक सुगम बनाए रखने के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात करने को कहा गया।

रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन हो

एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में कांवड़ श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शिविरों की व्यवस्थाओं की जांच करें। इसके अलावा, रूट डायवर्जन की सख्ती से पालना कराते हुए कांवड़ियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

अपराधियों पर चलेगा शिकंजा

अंत में एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के लुटेरे, गौकश, गौ तस्कर और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन सुनिश्चित करें। इन पर कठोर निरोधात्मक कार्रवाई कर जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, जेडी अभियोजन सहला शमी, क्षेत्राधिकारी नगर, सादाबाद, सिकंदराराऊ व लाइन सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

Check Also

गैर-आवासीय क्षेत्र में बने मकान से 50 परिवार संकट में: जौनपुर की साईं विहार कॉलोनी के लोगों ने डीएम से की गुहार, क्षेत्र को आवासीय घोषित करने की मांग – Jaunpur News

  जौनपुर के जगन्नाथ पट्टी जगदीशपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी के निवासियों ने भू उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *