Breaking News

यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई: 108 वाहनों के चालान काटे गए, ओवरस्पीड और नियम उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा – Mirzapur News

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात आईएएस अफसर के तबादले कर दिए। सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह पर फर्रुखाबाद के डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह क

.

मेरठ के लोकप्रिय डीएम रहे दीपक मीणा

2011 बैच के आईएएस दीपक मीणा मेरठ के लोकप्रिय डीएम रहे। राजनीतिक लोगों से लेकर आम आदमी तक उनकी छवि बेहद अलग रही। पश्चिमी यूपी से उनका नाता रहा। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2012 में अलीगढ़ में हुई थी। इसके बाद ये आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट बने। यहां के बाद फिर अलीगढ़ में कुछ महीने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे। 14 अगस्त 2014 से 10 अक्टूबर 2014 तक सीडीओ बुलंदशहर रहे। 19 अक्तूबर 2014 से 12 अप्रैल 2015 तक सीडीओ अलीगढ़ रहे। यहां के बाद सीडीओ आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर रहे। 26 अप्रैल 2017 को श्रावस्ती जिले के डीएम बने और 8 जून 2019 को सिद्धार्थ नगर के डीएम बने।

दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया। मेरठ में तैनाती के दौरान उनका कार्यकाल अच्छा रहा। अपने पूरे कार्यकाल में वे जनता के लोकप्रिय रहे। ऑफिस के अलावा उन्होंने घर पर भी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। उनका मेरठ का कार्यकाल बेहतर रहा, कोई सवाल नहीं उठा। उनकी छवि बेहद ईमानदार अफसर की रही।

Check Also

अम्बेडकरनगर में करोड़ों की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस ने फैजुल्लापुर से दबोचा, विदेशी खातों में भी हुए लेनदेन – अम्बेडकरनगर समाचार

अम्बेडकरनगर में करोड़ों की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार। दिल्ली में करोड़ों रुपए की साइबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.