गोंडा जिले में नकली डीएपी खाद बेचने के मामले में कृषि विभाग ने कार्रवाई की है। दुकानदार स्वामीनाथ और बिचौलिए श्रीप्रकाश शुक्ला के खिलाफ उमरी बेगमगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। गुरुवार को बेलसर के दुर्गागंज चौराहे पर स्थित गोपाल बीज एवं खाद भंडार पर छापेमारी की गई थी।
छापेमारी के दौरान दुकान से तीन नकली डीएपी खाद की बोरियां बरामद हुईं। दुकानदार ने स्वीकार किया कि वह पहले ही 47 नकली बोरियों की बिक्री कर चुका है। दरअसल खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग को लेकर की कृषि विभाग द्वारा लगातार पूरे जिले में छापेमारी करके कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान या बड़ाफर्जी वाला पकड़ा गया था।
जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने दुकान को सील कर दिया है। दुकान से यूरिया, एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। दुकान का लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जो जांच के लिए सिंपल लेकर के भेजे गए हैं अगर उसमें भी कुछ गड़बड़ी निकाल कर आएगी तो उसको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उमरीबेगमगंज थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राय के अनुसार, पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है जांच में जो भी निकाल कर आएगा आगे की कार्रवाई उमरी बेगम बना थाने की पुलिस द्वारा ही की जाएगी।