नेपाल ले जा रहा था चांदी और नकदी का जखीरा: एसएसबी ने खुनवा बॉर्डर पर नेपाली नागरिक को पकड़ा, लाखों की बरामदगी,
भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की।
खुनवा चौकी पर एक नेपाली नागरिक को पकड़ा गया, जिसके पास से 5.063 किलो चांदी, 22 ग्राम सोना और 3.80 लाख रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। सुरक्षा एजेंसियां अब बरामदगी के पीछे के नेटवर्क की जांच में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक, 43वीं वाहिनी एसएसबी की खुनवा चौकी और स्थानीय पुलिस की टीम ने बुधवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति भारत से नेपाल की ओर अवैध रूप से धातु और नकदी ले जा रहा है।
सूचना पर जवानों ने खुनवा चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की। कुछ देर बाद भारत से नेपाल जा रही सफेद रंग की आर्टिगा कार आई, जिसमें आठ लोग सवार थे। तलाशी के दौरान एक बैग से बड़ी मात्रा में चांदी, सोना और 3,80,300 रुपए बरामद हुए।
मौके पर बुलाए गए स्वर्णकार की जांच में यह 5.063 किलो चांदी और 22 ग्राम सोना पाया गया। पूछताछ में पकड़े गए नेपाली नागरिक ने बताया कि वह दिल्ली की एक कबाड़ कंपनी में काम करता है और धीरे-धीरे चांदी जमा कर नेपाल ले जाने की योजना बना रहा था। नकदी के बारे में उसने कहा कि वह अन्य लोगों के पैसे नेपाल पहुंचाने के लिए लेकर जा रहा था।
एसएसबी और पुलिस ने बरामद चांदी, सोना और नकदी को जब्त कर आरोपी को सीमा शुल्क इकाई खुनवा के हवाले कर दिया। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।
प्रशासन ने इस कार्रवाई को भारत-नेपाल बॉर्डर पर अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया।