Breaking News

पूर्वांचल और बिहार से सक्रिय सॉल्वर गैंग: CTET और हाईकोर्ट लिपिक परीक्षा में 22 दिनों के भीतर 4 गिरफ्तारियां – सुल्तानपुर न्यूज़।

 

पिछले 22 दिनों के अंदर सीटेट और हाईकोर्ट की लिपिक की परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के चार मुन्ना भाई अरेस्ट हुए। सभी पूर्वांचल के जिलों और बिहार से संबंधित आरोपी पकड़े गए। पकड़े गए सॉल्वर पैसे लेकर दूसरे की जगह पेपर देने पहुंचे थे। जिससे बेरोजगारी का एंगल

.

शनिवार और रविवार को प्रदेश में हाईकोर्ट इलाहाबाद की लिपिक वर्ग की परीक्षा थी। दो दिनों में सुल्तानपुर पुलिस ने तीन सॉल्वर को गिरफ्तार किया। इनमें एक बिहार, दूसरा मऊ और तीसरा आजमगढ़ का रहने वाला है। वही 15 दिसंबर को गाजीपुर का रहने वाला सॉल्वर सीटेट परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था। चारों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें जेल रवाना किया है।

….

सेन्ट्रल स्कूल में पकड़ा गया मुन्ना भाई

रविवार को कोतवाली नगर के सेन्ट्रल स्कूल अमहट से पकड़ा गया सॉल्वर आजमगढ़ के जहागंज थाना अंतर्गत नेवपुर गांव का निवासी है। उसकी पहचान अवधेश कुमार पांडेय के रूप में हुई। जो प्रतापगढ़ के भोजपुर थाना अंतर्गत रामनगर निवासी रमेश कुमार सरोज के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। केंद्राध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। उसे फर्जी आधार कॉर्ड के जरिए पकड़ा गया। जांच में उसने बताया कि 15 हजार रुपए लेकर वो पेपर देने आया था।

रविवार को दो सॉल्वर भेजे गए जेल

एक दिन पूर्व दो मामले पकड़े गए। कोतवाली नगर के जीडी गोयनका स्कूल की प्रिंसिपल डॉ़ रत्ना पांडेय ने मऊ जिले के थाना किरात सराय स्थित कस्बा निवासी प्रवीण पाल के खिलाफ केस दर्ज कराया। वो जौनपुर जिले के निभापुर थाना के कबीरपुर निवासी उमेश पाल के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था।

आरोपी ने बताया था कि वो दोस्ती के नाते पेपर देने आया था। वही रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर कादीपुर में दस हजार रुपए लेकर संतोष कुमार निवासी मेघपुर थाना खुदहा, जिला औरंगाबाद बिहार सचिन कुमार सरोज निवासी सकरदहा थाना बाघराज, जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए परीक्षा देने पहुंचा था। दोनों को रविवार को जेल भेजा गया।

दिसंबर में गाजीपुर जिले का पकड़ा गया था सॉल्वर

उधर बीते 15 दिसंबर को कोतवाली नगर के गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET परीक्षा चल रही थी। प्रथम पाली में प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद गाजीपुर को पकड़ा गया था। उसने आदित्य से 60 हजार में ठेका लेकर वो परीक्षा देने आया था। जिसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजा गया था।

Check Also

PM मोदी के गाजियाबाद दौरे की तैयारियां पूरी: शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, गाजियाबाद पुलिस ने नो-फ्लाइंग जोन लागू किया – गाजियाबाद न्यूज़।

  पीएम नरेंद्र माेदी रविवार को गाजियाबाद में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.