Breaking News

शिंदे अयोध्या में | अयोध्या: सीएम शिंदे समेत सांसद नवनीत राणा के बैनरों से जानें पूरा मामला. ,।

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नई दिल्ली/अयोध्या/मुंबई। जहां एक तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस समय अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं, अयोध्या में उनके स्वागत के लिए कई बैनर लगाए गए हैं. लेकिन खास बात यह है कि शिंदे के साथ सांसद नवनीत राणा के भी पोस्टर लगाए गए हैं. जी हाँ, अयोध्या के सरयू घाट पर आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सांसद नवनीत राणा के बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं.

वैसे तो कल तक अयोध्या की सड़कों पर सिर्फ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ही बैनर दिखाई देते थे, लेकिन आज अयोध्या की सड़कों पर सांसद नवनीत राणा के भी बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर दिखाई दे रहे हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है, ‘हिंदू शेरनी, जो प्रभु श्री राम की नहीं, श्री हनुमान की नहीं, वो किसी काम की नहीं!’

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम लखनऊ पहुंचने के बाद सीएम शिंदे वहीं आराम करेंगे. फिर सीएम शिंदे के कार्यक्रम के अनुसार काल यानी रविवार को रामलला, हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण, आरती और लक्ष्मण किला मंदिर में संतों का आशीर्वाद लेना शामिल है. वहीं, वह कल शाम सरयू नदी के तट पर आयोजित होने वाली आरती में भी शामिल होंगे.

आज अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम मंदिर के आसपास सीएम एकनाथ शिंदे के स्वागत में 1500 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में भगवान श्रीराम और छत्रपति शिवाजी की तस्वीरें लगाई गई हैं. साथ ही शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, धर्मवीर आनंद दीघे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें भी शामिल हैं। आज इन पोस्टरों के साथ सांसद नवनीत राणा के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक नया राजनीतिक समीकरण बनता नजर आ रहा है।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.