गोरखपुर के पार्क रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने इंटरनेशनल मेंस डे के अवसर पर 19 से 21 नवंबर तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पुरुषों को खास महसूस कराने के लिए कई मनोरंजक गतिविधियाँ रखी गईं, जिनमें उनके जीवनसाथी भी शामिल हुए।
पहले दो दिनों में पत्नियों को एक मज़ेदार गेम के तहत अपने पतियों की तारीफ करने का अवसर मिला। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खुलकर अपने जीवनसाथियों की प्रशंसा की। इसके बाद स्टोर में प्लेटिनम और डायमंड के नए कलेक्शन का शानदार प्रदर्शन किया गया।
स्पेशल कलेक्शन पेश करने के लिए पुरुष और महिला मॉडल्स ने अलग-अलग ज्वेलरी सेट पहनकर रेड कारपेट पर रैंप वॉक किया, जिसे कस्टमर्स ने खूब सराहा।
21 नवंबर को आयोजित गतिविधि में पत्नियों ने अपने पतियों के लिए खास संदेश लिखकर बॉक्स में डाले। बाद में पतियों को उन संदेशों में से अपने लिए सही संदेश पहचानना था। सही उत्तर देने वालों को विजेता घोषित किया गया और सभी ने मिलकर केक काटकर जश्न मनाया।
कार्यक्रम के दौरान सेनको के डायरेक्टर रविश कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य उन पुरुषों को सम्मान देना था, जो बिना किसी प्रशंसा की उम्मीद के परिवार की खुशियों के लिए लगातार मेहनत करते हैं।
Aaina Express
