ग्रेटर नोएडा में एप्पल और समिता लीगल कंपनी ने पुलिस के साथ मिलकर नकली मोबाइल पार्ट्स बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। जगत फार्म मार्केट में की गई छापेमारी में पांच दुकानों से एप्पल के नकली पार्ट्स बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें इमरान, अंकुर गुप्ता, विशाल भाटी, दानिश और मनी भूषण शर्मा शामिल हैं। सभी आरोपी श्री अमृत प्लाजा की दुकानों में नकली सामान बेच रहे थे।
छापेमारी में एप्पल कंपनी के 1611 नकली बैक कवर, 1448 मेम्बरेन, 8 टच फोल्डर और 730 स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। यह कार्रवाई थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर की।
आरोपी महंगी कंपनियों के नाम पर नकली मोबाइल पार्ट्स बेचकर अवैध तरीके से धन कमा रहे थे। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।