Breaking News

अयोध्या में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक: डीएम ने फैमिली आईडी और विकास कार्यों में सुस्ती पर जताई नाराजगी, मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

 

सभी विभागों को IGRS की शिकायतों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की। जनवरी 2025 की रैंकिंग के आधार पर विकास और निर्माण योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया।

 

डीएम ने फैमिली आईडी के काम में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य तय कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। खराब रैंकिंग वाले विभागों को डेटा समय पर अपलोड करने को कहा।

महाकुंभ को देखते हुए लंबित कार्यों को मार्च 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। 95 प्रतिशत से अधिक प्रगति वाले कार्यों को तुरंत पूरा कर सत्यापन और हैंडओवर की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा। प्राप्त बजट का उपयोग कर उपभोग प्रमाण पत्र निदेशालय और शासन को भेजने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन ग्रामीण के अधिकारियों को फील्ड विजिट और मासिक लक्ष्य पूरा करने के साथ सड़क कटिंग की मरम्मत के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को IGRS की शिकायतों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा।

बैठक में DPRO, कृषि, नेडा, UPPCL, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, आवास विकास, सेतु निगम, RES, PWD और नगर निगम सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, CMO समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

 

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.