उन्नाव में रेलवे पुल का काम तेजी से चल रहा है।
उन्नाव रेलवे पुल पर अप लाइन की मरम्मत और मजबूतीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। रेलवे विभाग ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पुल पर 45 नए एचबीम स्लीपर सफलतापूर्वक बिछाए।
रेल विभाग की तकनीकी टीम ने सुबह से काम शुरू किया। मेगा ब्लॉक के दौरान रेल यातायात रोका गया। टीम ने पहले पुराने और टूटे-फूटे ट्रफ व स्लीपर को हटाया। फिर नई तकनीक से बने एचबीम चैनल स्लीपर लगाए गए।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एचबीम स्लीपर ज्यादा मजबूत होते हैं। ये ट्रैक की स्थिरता कई गुना बढ़ाते हैं। इनसे भारी ट्रेनों का संचालन सुरक्षित होता है। विशेषज्ञ इंजीनियरों की निगरानी में यह काम हो रहा है।
उन्नाव में रेलवे पुल का काम तेजी से चल रहा है।
गंगाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर भी काम हुआ। यहां अप लाइन की गिट्टियों को हटाकर दोबारा संतुलित तरीके से बिछाया गया। इससे पटरियों की मजबूती बनी रहेगी। रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 21 दिनों से पुल की मरम्मत चल रही है। इस दौरान 940 एचबीम स्लीपर लगाए गए हैं। काम पूरा होने के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार और सुरक्षा बढ़ेगी।
समय के साथ गुणवत्ता का ध्यान उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्य आमतौर पर ट्रेन संचालन के बीच में कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन मेगा ब्लॉक लेकर जब यह कार्य किया जाता है तो समय की बचत के साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान रखा जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए रेलवे प्रशासन इस कार्य को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से कर रहा है।