Breaking News

LU में दाखिले की होड़ शुरू: UG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, LURN पोर्टल हुआ ओपन – लखनऊ न्यूज।

 

लखनऊ विश्वविद्यालय में UG एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू।

लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। केंद्रीयकृत स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को LURN (लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। प्रवेश समन्वयक

.

ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

LU प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय या इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए LURN का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी ऑनलाइन एडमिशन एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। एडमिशन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। ऑफलाइन मोड़ के जरिए कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा।

ऐसे करना होगा अप्लाई

LURN रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

1.Online Admission Application Form(UG/PG)of Lucknow University Centralized Admission (2025-26). Apply Now पर क्लिक करें।

2.Programme Level जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Programmes) के लिए Bachelor, परास्नातक पाठ्यक्रमों (PG Programmes) के लिए Master का चयन करें।

3.इसके उपरांत Programme के अंतर्गत जिस पाठ्यक्रम में आवेदन करना है उसका चयन करें।

4.इसके उपरांत Lucknow University का चयन करके proceed पर click करें।

5.इसके उपरांत Academic Detail फिल करें और सम्बंधित प्रोग्राम के लिए अपनी Eligibility भी जांच करें।

6.इसके उपरांत सम्बंधित Documents को Upload करें।

7.इसके उपरांत अपने Online Admission Application form का Preview देखें। यदि कोई त्रुटि दिखाई देती है तो से Submit करने के पहले सही कर लें।

8.इसके उपरांत जिस पाठ्यक्रम में आवेदन करना है उसक निर्धारित आवेदन शुल्क Payment में जाकर करें।

9.इसके बाद Online Admission Application Form Generate हो जाएगा जिसका एक प्रिंट अवश्य रखे।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.