हाथरस में राणा सांगा की जयंती मनाई गई।
हाथरस में आज विभिन्न स्थानों पर राणा सांगा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा में क्षत्रिय समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर केक काटा और राणा सांगा अमर रहे के नारे लगाए।
कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इनमें जिला मंत्री मनोज सिंह सिसोदिया, हरेंद्र सिंह भिलोखरी, वीरी सिंह, कालू सिंह सिसोदिया, डॉ हरी सिंह प्रमुख थे। समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा कि राणा सांगा का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
खुफिया तंत्र सुबह से ही रहा अलर्ट… उन्होंने याद दिलाया कि राणा सांगा ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अनेक युद्ध लड़े। इस मौके पर राणा सांगा के जीवन पर लोगों ने प्रकाश डाला। इधर, करणी सेना के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग आगरा भी गए। वहां करणी सेना द्वारा राणा सांगा की जयंती पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया तंत्र सुबह से ही अलर्ट मोड में रहा।