Breaking News

Rampur: साइकिल पर सवार होकर तालाब में गिरा किशोर, शहनवाज, कक्षा चार में पढ़ता था, उसकी मौत से परिजनों में कोहराम

रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंजाबनगर गांव में अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई कर रहे दिव्यांग शहनवाज (10) की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वह कक्षा चार का छात्र था। लोगों ने बताया कि छात्र साइकिल समेत तालाब में गिर गया था।

टांडा थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव निवासी इरफान अली की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंजाबनगर गांव में ससुराल है। उनका एक बेटा शहनवाज (10) अपने मामा असलम के पास रहकर पढ़ाई करता था। असलम के घर के पास में ही तालाब है।

बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे बजे शाहनवाज साइकिल लेकर घर से घूमने के लिए निकला था लेकिन तालाब के पास साइकिल फिसल जाने से वह साइकिल समेत तालाब में गिर गया। तालाब में डूबता देख उसके नाना ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और गोताखोरों को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बालक को ढूंढा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ शहनवाज के परिजन भी आ गए।

 

 

हल्का प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तो पंचनामा भरकर शव सौंप दिया गया।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.