Breaking News

राहुल ने कहा- मुंबई में यूपी के प्रतिभाओं का जलवा: अभिनेता ने लखनऊ में यूपी अवार्ड का पोस्टर किया लॉन्च – Lucknow News

 

फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने राजधानी लखनऊ में 31वें यूपीएए अवार्ड UPAA AWARDS का पोस्टर लांच किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मिस उत्तर प्रदेश प्रभाती पांडे, वैष्णवी दुबे और निहिल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

.

इस अवसर पर राहुल रॉय ने कहा, “उत्तर प्रदेश में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जो मुंबई में अपना नाम कमा रही हैं।” उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवा अपने हुनर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

राहुल रॉय, फिल्म अभिनेता के साथ अन्य कलाकार

पूर्व मिस उत्तर प्रदेश प्रभाती पांडे ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को युवा वर्ग के लिए प्रोत्साहन का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

वैष्णवी दुबे जैसे यूपी के युवा और युवतियां टैलेंट और प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष वामिक खान ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम अब एक अलग पहचान बना चुका है। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे निरंतर शामिल होते रहते हैं।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.