फतेहपुर जिले के विजयीपुर ब्लॉक स्थित किशनपुर कस्बे में दादों पुल पर एक बार फिर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। विभाग ने यह कदम पुल की मरम्मत कार्य में आ रही बाधाओं के कारण उठाया है।
तुर्की नाला पुल की अप्रोच और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। मौरंग कारोबारियों ने अपने व्यवसाय के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया, लेकिन हाल ही में हुई बारिश में वह भी बह गया।
करीब दस महीने बाद विभाग ने तुर्की नाला पुल की मरम्मत का काम शुरू किया। हालांकि अभी भी काफी काम बचा है। सोमवार को विभाग ने मार्ग में गड्ढा खोदकर पाइप स्थापित कर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी। छोटे और मालवाहक वाहनों को गुजरने की अनुमति है।
मरम्मत कार्य में हो रही थी बाधा अवर अभियंता अजय पाल ने बताया कि बालू और गिट्टी से लदे भारी वाहनों का आवागमन मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था। इसलिए उन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे और मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्ववत जारी रहेगा।