Breaking News

गंगा दशहरा और बकरीद को लेकर तैयारियां पूरी, डीएम ने पीस कमेटी बैठक में दिए सख्त निर्देश – सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर में आगामी गंगा दशहरा और बकरीद त्योहारों की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कुमार हर्ष की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद रहे।

 

एडीएम प्रशासन ने सभी थानों और तहसीलों में हुई पीस कमेटी की बैठकों की जानकारी ली। सभी स्थलों का चिन्हांकन और भ्रमण पूरा कर लिया गया है। डीएम ने सभी एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सार्वजनिक कुर्बानी स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

सभी धार्मिक संस्थानों पर हो सुरक्षा व्यवस्था

विशेष रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ और थानाध्यक्ष को धोपाप धाम में गंगा दशहरा की तैयारियों का निरीक्षण करने को कहा गया। डीएम ने सभी धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें ईओ

नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायतराज अधिकारियों को साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। विद्युत, पीडब्लूडी, यातायात और आबकारी विभागों को भी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए।

धर्मगुरुओं से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

एएसपी ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को ईदगाहों, मस्जिदों और कुर्बानी स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। धर्मगुरुओं से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई।

अधिकारी व धर्म गुरू हुए शामिल

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *