Breaking News

अयोध्या में मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में, 30 राउंड में होगी मतगणना; सीसीटीवी और सुरक्षा बलों की निगरानी – Ayodhya News

 

अयोध्य में मतगणना की तैयारियां पूरी।

मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक जीआईसी परिसर में वोटों की गिनती के लिए बैरिकेडिंग शुरू हो गई है और पांडाल का निर्माण कराय

.

चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन की ओर से मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। वहीं क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा,सपा समेत अन्य दलों के भाग्य का फैसला मतदान कर ईवीएम में कैद कर दिया है। ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बलों की निगरानी में ईवीएम को राजकीय इंटर कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बलों से निगरानी कराई जा रही है तो अधिकारी समय-समय पर निगरानी का जायजा ले रहे हैं। कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी शिफ्टवार अपने कार्यकर्ताओं की निगरानी में डुयटी लगाई है। ड्यूटी में लगाए गए कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम से निर्धारित दूरी से से पहरा दे रहे हैं। इसी परिसर में मतों की गिनती भी होनी है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्य द्वार के बगल पुराने शैक्षिक परिसर के कक्ष स्थित बरामदे के सामने बैरिकेटिंग कराई है रही है,जिससे कोई मतगणना टेबल तक न पहुंच सके। साथ ही बरामदे के सामने के हिस्से में पांडाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है। वहीं मतगणना आदि के लिए मेज भी बिछने लगी है। मतगणना स्थल पर कुल 14 टेबल पर कार्मिकों की ओर से मतगणना की जाएगी।

76 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई

मतगगना सुपरवाइजर, रिटर्निंग अधिकारी आदि के लिए भी कक्ष और टेबल को व्यवस्थित किया जा रहा है। चनाव आयोग के निर्देश पर प्रति टीम चार लोगों के हिसाब से कुल 19 टीम के लिए 76 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें से दो टीमों को रिजर्व रखा जाएगा। मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए क्षेत्र को ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में देने की व्यवस्था की जा रही है और चक्रवार मतों की गिनती का रुझान बताने के लिए पब्लिक एनाउंस सिस्टम स्थापित कराया जा रहा हैै।

30 राउंड चलेगी मतगणना

मिल्कीपुर के 414 बूथों पर मतदान हुआ है और मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। इस हिसाब से मतगणना कुल 30 राउंड चलेगी। मतगणना में लगाई गई प्रत्येक टीम में एक पर्यवेक्षक,एक माइक्रो आब्जर्बर,एक संगणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रखा गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ईवीएम टेबल तक लाने और मतगणना के बाद उसको किनारे रखने की जिम्मेदारी दी गई है। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण पहले कराया जा चूका है लेकिन कोई चूक न होने पाए, इसके लिए शुक्रवार को विकास भवन में अंतिम प्रशिक्षण कराया जायगा।

Check Also

गोंडा में 116 अनफिट स्कूली वाहनों पर कार्रवाई शुरू: लापरवाही से बच्चों की ढुलाई पर 50 स्कूल प्रबंधकों को भेजे गए नोटिस – Gonda News

गोंडा जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। संभागीय परिवहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.