
मुंबई: जाह्नवी कपूर की आने वाली इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में जाह्नवी कपूर गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू के साथ साड़ी में खड़ी नजर आ रही हैं. एक्टर्स का फर्स्ट लुक देखकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
डायरेक्टर सुधांशु सरिया की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियां चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित जान्हवी को विश्वास है कि सुधांशु द्वारा परिकल्पित इस नई भूमिका में दर्शक उन्हें पसंद करेंगे।
जान्हवी कपूर – गुलशन देवैया – रोशन मैथ्यू: ‘उलझ’ की घोषणा… #JungleePictures – के निर्माता #राज़ी और #बधाई हो – उनकी शैलीबद्ध अंतर्राष्ट्रीय थ्रिलर के कलाकारों की घोषणा करें, जिसका शीर्षक है #उलझ, #जान्हवी कपूर, #गुलशनदेवैया और #रोशनमैथ्यू,
निर्देशक… pic.twitter.com/uew01UMVA7
— तरण आदर्श (@taran_adarsh) 10 मई, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘उलझ’ एक ऐसे आईएफएस ऑफिसर की कहानी है, जो एक देशभक्त परिवार से ताल्लुक रखता है। इसमें एक्ट्रेस ने एक IFS ऑफिसर का रोल प्ले किया है। विभाग के भीतर साजिशों का शिकार बनने वालों का पद छिन जाता है। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी। डायरेक्टर और नेशनल अवॉर्ड विनर सुधांशु सरिया की इस फिल्म की शूटिंग मई के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी.
Aaina Express
