Breaking News

PM Modi की प्रत्यक्ष रैली: मुख्यमंत्री योगी ने पीलीभीत में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा में भाग लिया

 

राज्यमंत्री संजय गंगवार ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को राम लक्ष्मण बताया। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि सपा मुखिया अयोध्या में जाने पर संकोच करते हैं, जबकि दूसरी जगह जाकर फूल चढ़ाते हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा के मंच पर पहुंच गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशियों ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री की सभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों को प्रवेश नहीं दिया गया। उन्हें सभा स्थल से बाहर ही रोक दिया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद, बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार सभा के मंच पर पहुंच गए हैं। सांसद वरुण गांधी के आने पर संशय बरकरार है।

सुरक्षा में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात 

 

प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर हेलीपैड से सभास्थल तक सुरक्षा के चाक चौबंद हैं। 45 राजपत्रित अधिकारी, 80 निरीक्षक, 12 महिला निरीक्षक, 255 उपनिरीक्षक और 45 महिला उपनिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी, अर्धसैनिक बल की एक कंपनी, 1320 मुख्य आरक्षी व सिपाही, 70 यातायात पुलिस कर्मी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रही है। सभा स्थल पर सुबह सात बजे ही समर्थक पहुंचने लगे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 65 मिनट तक शहर में रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर टनकपुर हाईवे पर अभी से पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सभा स्थल से हेलीपैड तक पुलिस ही पुलिस दिख रही है।

पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा सीटें शामिल हैं।

PM Modi Rally Live: पीलीभीत में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा, मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह पहली बार पीलीभीत आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी सभा में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.