Breaking News

अलीगढ़ न्यूज: इंस्पेक्टर की चेयर पर रखी भारत माता की तस्वीर, पीएम पर अभद्र टिप्पणी के आरोप पर बवाल

थाने में इंस्पेक्टर की कुर्सी पर भारत माता की तस्वीर रखने पर हंगामा

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमर्यादित पोस्टर वायरल करने के मामले में आरोपी को सिर्फ शांतिभंग में चालान करने और देशद्रोह में गिरफ्तार नहीं करने पर सोमवार को भाजपा के युवा उग्र हो गये. दोपहर में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी के नेतृत्व में पहुंचे युवा नेताओं ने थाने में हंगामा किया।

थाने में हंगामा

उन्होंने कोतवाल के कमरे पर कब्जा कर नारेबाजी की और उनकी कुर्सी पर भारत माता की तस्वीर रख दी। उनकी कोतवाल से तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में सभी लोग कमरे से बाहर निकलकर प्रशासनिक भवन के गेट पर धरना पर बैठ गये और नारेबाजी करते रहे. सीओ के समझाने के बाद ही माने।

दोपहर में जब युवा नेता थाने पहुंचे तो वहां कोतवाल मौजूद नहीं थे। उन्होंने बाहर रखी कुर्सियां ​​अपने कमरे में रख लीं और वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे. कोतवाल की कुर्सी पर भारत माता की तस्वीर रखी हुई थी। उन्होंने दलील दी कि इस संबंध में हाल ही में एक मामला दायर किया गया था. उस मामले में देशद्रोह की धारा नहीं लगाई गई थी. आरोपी का केवल शांतिभंग में चालान किया गया था, जिसे जमानत मिल गई। अभियुक्त शेखूपुर अतरौली के गगन का मोबाइल जब्त नहीं किया गया। इसी बीच कोतवाल के पहुंचने पर नेताओं की उनसे नोकझोंक हो गई। इसके बाद सभी लोग बाहर आकर धरने पर बैठ गये. जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. बाहर उनकी कोतवाल से नोकझोंक भी हुई।

इस दौरान पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कुछ देर के लिए ऐसी स्थिति बना दी कि टकराव की स्थिति नहीं बने. हाथों में लाठी और शरीर पर बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मी और अधिकारी तैयार हो गये. इसके बाद कुछ देर के लिए थाने में तनाव का माहौल हो गया. जिसे लेकर जिला अध्यक्ष ने यहां तक ​​कह दिया कि आपकी लाठी के लिए हमारी पीठ तैयार है. इसी बीच सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

 

 

इस दौरान जिला अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी, लतेश लोधी, उदयपाल लोधी, मनोज प्रधान, अर्जुन सिंह भोलू, आकाश गुप्ता, अमित ठाकुर, विनय कुमार, दुरपेंद्र पचौरी, नानक राजपूत धर्मेंद्र लोधी, स्माइल खान, पंकज लोधी, अमित चौधरी, कुलदीप बघेल, यतेंद्रपाल लोधी, सनी चौधरी, अमन ठाकुर, टिंकू कुमार, दीपक शर्मा आजाद, तरनेश ठाकुर, अविनाश अग्रवाल, प्रवीण, अमित, विनय वार्ष्णेय, अमन कुमार, विशाल हिंदू, सचिन पंडित कुलदीप, यश ठाकुर आदि मौजूद रहे। .

फरियादी परेशान हो गए तो कोतवाल बाहर बेंच पर बैठ गए

जिस वक्त ये हंगामा चल रहा था. उस वक्त थाने में बड़ी संख्या में फरियादी भी मौजूद थे. कोई भी अंदर नहीं जा पा रहा था. इस पर शिकायतें सुनने के लिए वह थाना परिसर में ही एक बेंच पर बैठ गए और वहीं पर शिकायतों की सुनवाई करते हुए उन्हें वापस भेज दिया।

 

यह मामला पहले से ही दर्ज है. अब विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह बात भाजपाइयों को समझा दी गई है।-अशोक कुमार सिंह, सीओ तृतीय

 

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *