Breaking News

लोग 2023 में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर “चिता भस्म” से होली खेलते हैं, देखें वीडियो।

 

तस्वीर: अनी

तस्वीर: अनी

उतार प्रदेश : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘होली’ (Holi 2023) का पर्व इस साल कहीं 7 मार्च तो कहीं 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन क्या छोटा क्या बड़ा सब एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं. लोग अबीर, गुलाल और तरह-तरह के रंगों से होली बड़े ही उत्साह के साथ खेलते हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश से होली खेलने की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर लोग ‘चिता भस्म’ के साथ होली मनाते हैं। इस दौरान लोग होली के जश्न में डूबे नजर आए। बता दें कि मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म से होली खेलने को लेकर लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं।

इसे भी पढ़ें

रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन काशी के महान श्मशान घाट मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के बीच डमरू, हर-हर महादेव के विस्मयकारी जाप के साथ चिता की राख से होली खेली गई। इसके संबंध में मान्यता है कि “बाबा श्री विश्वनाथ” स्वयं अपने भूतों के साथ होली खेलने श्मशान घाट पहुंचते हैं। तब से वह परंपरा अब भी बरकरार है।

 

Check Also

नड्डा आवास पर हुई बैठक: ‘विजय व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास का नतीजा’—बीजेपी अध्यक्ष का संदेश

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में लगे प्रवासी नेताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *