संभल में होली- रमजान के मौके पर शांति बैठक की गई।
संभल में गुरुवार को होली और रमजान के त्यौहार को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में दोनों अधिकारियों ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की।
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “होली साल में एक बार आती है, वही जुम्मा 52 बार आता है। जैसे ईद एक बार आती है वैसे ही होली भी आती है। दोनों त्यौहार हर समुदाय के लिए विशेष हैं, इसलिए हमें मिलजुल कर इनको मनाना चाहिए।”
सीओ अनुज चौधरी ने आगे कहा, “जो लोग रंगों से असहज महसूस करते हैं, वे उस दिन घर से बाहर न निकलें, और यदि बाहर निकलें तो उनका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि वे सबको एक जैसे समझें। होली को रंग डालकर, मिठाई खाकर मनाना चाहिए, जैसे ईद में लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं, ठीक वैसे ही होली का त्योहार मनाना चाहिए।”
सीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि अनावश्यक रूप से किसी पर रंग नहीं डाला जाना चाहिए, यह अपील हिन्दू समुदाय के लिए भी थी कि यदि कोई रंग से बच रहा है, तो उस पर भी रंग न डाले जाएं।
सीओ ने मीटिंग के बाद कहा, “हम संभल प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है।
सीओ ने यह भी बताया कि पीस कमेटी की बैठक पिछले एक महीने से लगातार चल रही है, जिसमें हर स्तर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपायों पर चर्चा की जा रही है। होली और रमजान के समय में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी, ताकि दोनों समुदायों के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाएं और कोई भी अशांति का माहौल न बने।