काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीएचयू ट्रामा सेंटर में आज से मरीजों को निशुल्क भोजन कराया जाएगा। इसके लिए आज से ही खाना परोसा जाने लगा जाएगा। ट्रामा सेंटर में में भर्ती 354 के मरीजों को संस्था मुफ्त भोजना कराई जाएगी। मैनेजर ने बताया-मौजूद इस सुव
.
रोगी रसोई और आहार तक का सफर इस रोगी रसोई पर हमने बात की बीएचयू ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह से बात की। उन्होंने बताया- कल होने वाले उद्घाटन समारोह में 354 बिस्तर वाले इस अस्पताल में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, विशिष्ट अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंतशंकर पुरी जी के आचार्यत्व में एवं आईएमएस बीएचयू के निदेशक डॉ संखवार की अध्यक्षता में दो जनोपयोगी सेवाओं का उद्घाटन किया जाना निश्चित हुआ है।
मरीज को मिलेगा तीन टाइम का खाना ट्रामा सेंटर के इंचार्ज ने कहा- अकसर यह देखा जा रहा है कि मरीज को खाना समाय पर नहीं मिलता। वहीं उन्होंने बताया वर्ष 2023 में, ट्रॉमा सेंटर में 235,956 बाह्य रोगी दौरे (ओपीडी) दर्ज किए, 13,092 रोगियों को भर्ती किया, और औसतन 17,722 रोगियों की सर्जरी की गई। वर्ष 2023 के दौरान 1,700 से अधिक रोगियों को आयुष्मान भारत योजना से लाभ हुआ।