Breaking News

ताज एक्सप्रेस में सीट कब्जा रहे दतिया से आने वाले यात्री: झांसी से निकलते ही ट्रेन हो जाती है फुल, रिजर्वेशन के बाद भी यात्रियों को खड़े होकर करना पड़ रहा सफर – झांसी न्यूज़।

 

झांसी से दतिया के बीच ताज एक्सप्रेस की बिगड़ती हालत

नई दिल्ली तक जाने वाली ताज एक्सप्रेस की स्थिति अन्य ट्रेनों की तुलना में और भी खराब होती जा रही है। यात्रियों के मुताबिक, रिजर्वेशन होने के बावजूद उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। वहीं, सीट कब्जाने को लेकर दतिया से सवार होने वाले यात्रियों की भीड़ हालात को और मुश्किल बना रही है।

बता दें कि झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस श्रमिक वर्ग के लिए सबसे मुफीद ट्रेन है। दोपहर में झांसी से चलकर ये ट्रेन रात को नई दिल्ली पहुंचा देती है। साथ ही इसके स्टॉपेज भी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा हैं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए कई स्टेशन का विकल्प मिल जाता है। लेकिन इन दिनों ताज एक्सप्रेस में बेतहाशा भीड़ होने के चलते इस ट्रेन के आरक्षित कोच भी जनरल की तरह दिखाई दे रहे हैं। ताज एक्सप्रेस के झांसी से बनकर चलने के कारण लगभग पूरे बुंदेलखंड के यात्री इसमें सवार होने के लिए झांसी स्टेशन पहुंचते हैं। ऐसे में झांसी के बाद आने वाले स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को अब सीट न मिल पाने का डर सताने लगा है। ऐसे में वह 30 से 50 किलोमीटर तक का सफर कर उल्टे दतिया और डबरा से दिल्ली जाने के लिए झांसी आ रहे हैं। यहां सीट खाली मिल जाने के चलते वह यहीं से सीट घेर लेने आ रहे हैं। इसके बाद दतिया और डबरा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे उनके साथी आसानी से सीट पा ले रहे हैं। इसको लेकर रेलवे के पास हर दिन शिकायतें भी आ रही हैं।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *