फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : टीवी शो ‘उतरन’ फेम एक्टर नंदीश संधू लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. वहीं उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, उनके भाई ओंकार सिंह संधू का निधन हो गया है। अभिनेता अपने भाई के साथ घनिष्ठ संबंध साझा करते थे। जबकि उन्हें खोने के बाद वह अंदर से टूट चुका है। भाई के निधन की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
नंदीश संधू ने अपने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस तरह तुम हमेशा याद किए जाओगे मेरे प्यारे। मुस्कुराना, खुशियां फैलाना, जीवन को छूना और एक सच्चे सेनानी।” उन्होंने आगे लिखा, ‘दूसरी तरफ मिलते हैं नन्हे. आपने हम सभी को अंत तक लड़ना सिखाया है और वह भी मुस्कान के साथ। मैं आपको अपने जीवन के हर एक दिन मनाने का वादा करता हूं। आरआईपी ओंकार सिंह संधू।”
इसे भी पढ़ें
नंदीश संधू के भाई के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सेलेब्स नंदीश को हिम्मत दे रहे हैं. आकांक्षा पुरी ने लिखा, “यह एक बहुत बड़ा नुकसान है, आपके नुकसान के लिए RIP सॉरी, आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदनाएं!! कृपया ध्यान रखें..मजबूत रहें।” वहीं भारती सिंह और अर्जुन बिजलानी ने ओंकार सिंह संधू को श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि नंदीश संधू टीवी अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म अभिनेता भी हैं। उन्हें आखिरी बार 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई फिल्म ‘सुपर 30’ में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के भाई का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वह ओटीटी शोज में भी नजर आ चुके हैं।