अलीगढ़ में स्कूली बच्चों से कैंपस के अंदर झाड़ू लगवाने के मामले में हेडमास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे 15 दिन के भीतर इस मामले में जवाब मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इगलास के प्राथमिक विद्यालय नगला हरिकरना का वीडियो सामने आया था, जिसमें छात्र-छात्राएं क्लासरूम के अंदर झाड़ू लगाते दिखे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर शिकायत की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की।
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी। जांच में स्कूल में गंदगी, एमडीएम में लापरवाही, गंदे शौचालय जैसी कई समस्याएं पाई गईं। वहीं बच्चों से सफाई कराने की बात भी सही निकली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि स्कूल में लगातार लापरवाही की जाती है और बच्चों से सफाई कराई जाती है। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई।
रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के हेडमास्टर अनिल कुमार को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 15 दिनों में अपना स्पष्टीकरण देना होगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले की विस्तृत जांच टीम द्वारा कराई जा रही है।