Breaking News

यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में नोएडा दूसरे स्थान पर: औसत समय 3 मिनट 30 सेकंड, रोजाना मिली 700 सूचनाएं – Noida (Gautambudh Nagar) News

 

ये चित्र नोएडा पुलिस कमिश्नरेट का है। जहां डीजीपी के साथ सांसद, विधायक और नोएडा पुलिस कमिश्नर भी है। इस कार्यक्रम में रिस्पांस टाइम की बात की गई।

यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने मार्च महीने में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को जारी मार्च महीने की सूची में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का औसत रिस्पांस टाइम 3 मिनट 30 सेकेंड का रहा। प्रदेश में गाजियाबाद सबसे पहल

.

135 पीआरवी वाहनों का हो रहा संचालन यूपी 112 के तहत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 135 पीआरवी वाहनों का संचालन होता है। इनमें 71 चार पहिया वाहन हैं। पीआरवी को प्रतिदिन 600 से 700 सूचनाएं मिल रही है। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट में छह महिला पीआरवी चलती है। हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रिस्पांस के लिए चार पीआरवी ईस्टर्न- पेरिफेरल व दो पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है।

मार्च माह में किया सबसे बेहतर प्रदर्शन

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने मार्च माह में बेहतर प्रदर्शन किया है। मार्च में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पांस टाइम तीन मिनट 28 सेकेंड रहा और देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पांस टाइम तीन मिनट 31 सेकेंड रहा। ऐसे में औसत रिस्पांस टाइम तीन मिनट 30 सेकेंड रहा। फरवरी में प्रदेश के यूपी-112 में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कई बार पीआरवी आफ डे का खिताब प्राप्त किया है। रिस्पांस टाइम घटाने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस कई योजनाओं पर काम कर रही है।

Check Also

सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन निरीक्षण, चेंज रूम और दर्शक दीर्घा का कार्य प्रगति पर

सिद्धार्थनगर में मुख्य विकास अधिकारी ने मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया। सिद्धार्थनगर के विकास खंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.