प्राधिकरण के वर्क सर्किल छह के अवर अभियंता निखिल मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोहरखा जाहिदाबाद गांव में खसरा संख्या 819 एम नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है। इसके बावजूद जमीन पर गांव के सुभाष, सत्यपाल, योगेंद्र यादव व यशवीर यादव अवैध रूप से प्लाट काटकर बेचने का काम कर रहे हैं। नींव भरवाने के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य भी कराए जा रहे हैं।
इस तरह के अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए भूलेख व वर्क सर्किल विभाग के अधिकारी कई बार प्रयास कर चुके हैं, लेकिन फिर भी चोरी छिपे अवैध निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने नामजद आरोपियों पर प्राधिकरण की टीम के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि प्राधिकरण की टीम जब कार्रवाई करने जाती है तो आरोपी कुछ समय के लिए अवैध निर्माण बंद कर देते हैं। कुछ ही समय बाद फिर से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाता है।