Breaking News

अलीगढ़ से खबर: रामनगर में बुखार से एक महिला की मौत, इस महीने मरने वालों की संख्या पांच हो गई।

 

Woman dies of fever in Ramnagar

मृतका विनीता देवी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

कोतवाली के गांव रामनगर में बुखार से एक महिला की मौत हो गई। गांव में एक माह में अब तक पांच लोगों की बुखार से मौत हाे चुकी है। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल है।

 

एक अक्तूबर को रामनगर निवासी विनीता देवी पत्नी कमल कुमार उम्र 30 वर्ष को बुखार आया था तो परिजनों ने उसको अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां पर उसका उपचार चल रहा था। बुधवार देर रात को विनीता की तबीयत और खराब हो गई। आधी रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक गांव में बुखार से एक माह के भीतर विनीता सहित पांच लोगों की मौत हाे चुकी है। गांव में हुई इतनी मौतों से गांव के लोग भयभीत दिखाई दे रहे है। उधर, चंडौस सीएचसी प्रभारी डाॅ. कुलदीप राजपुरी का कहना है कि गांव में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है। लोगों को दवा वितरित करने के साथ साथ सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *