योजना में हिस्सा लेने वालों को ईएमडी भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की गई है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट noidaauthorityonline.in व एसबीआई पोर्टल nda.etender.sbi के जरिए ले सकते है। इस स्कीम में 20 हजार वर्गमीटर के पांच प्लाट होंगे। ये प्लाट सेक्टर-62,108,96 और 98 में है। सेक्टर-98 में 24 हजार वर्गमीटर के दो प्लाटों की स्कीम है।
पांच सेक्टर में 20 हजार से कम के प्लाट
इसी तरह 20 हजार वर्गमीटर से कम के पांच प्लाट सेक्टर-142,61,63 और 135 में है। इसमें सेक्टर-135 में आठ हजार वर्गमीटर 5381 वर्गमीटर के दो प्लाट है। प्राधिकरण जल्द ही नर्सिंग होम और अस्पताल बनाने के लिए संस्थागत प्लाट और होटल बनाने के लिए स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। प्राधिकरण ने बताया कि निकाले जाने वाले प्लाट पांच सितारा होटल के लिए हो सकते है।