Breaking News

नमो भारत रैपिड रेल: शाबाश! बेटियों ने संभाली कमान…रेशम ने चलाई ट्रेन; 152 की स्पीड से दौड़ी नमो भारत

 

रैपिड रेल चलाने से लेकर कंट्रोल रूम तक की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला कर्मियों से मिले पीएम मोदी

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नमो भारत ट्रेन 152 से 155 की स्पीड में ट्रैक पर दौड़ी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ट्रेन में नमो भारत का पांच स्टाफ मौजूद रहा।

 

रेशम ने गाड़ी चलाई। क्रू मेंबरों में मुरादनगर की कनुप्रिया, शिवानी, कुनाल, रितिक मौजूद रहे। साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री 11: 25 पर पहुंचे। यहां उन्होंने ऑनलाइन टिकट लेकर गेट से प्रवेश किया। स्टेशन पर लगी आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी ली।

नमो भारत के भविष्य के प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन किया गया। मेरठ से दिल्ली तक के कॉरिडोर को देखा। 11.30 बजे उन्होंने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुहाई के लिए रवाना किया। दूसरी ट्रेन पर वह सवार हुए और गुलधर तक का सफर करीब चार मिनट में तय किया।

गुलधर से ट्रेन प्रधानमंत्री को लेकर वापस आई। कुल आठ मिनट तक प्रधानमंत्री नमो भारत में रहे। नमो भारत के स्टाफ में शामिल कनुप्रिया मुरादनगर की रहने वाली हैं। उन्होंने बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन से किया है।

Check Also

पंजाब के किसान आंदोलन के कारण 21 ट्रेनें प्रभावित: आठ ट्रेनें, जिसमें जनशताब्दी, सुपर और इंटरसिटी शामिल हैं, रद्द रहीं; 5 ट्रेनें देरी से आईं – सहारनपुर न्यूज़।

  ट्रेनें रद होने से सहारनपुर स्टेशन पर पड़ा सन्नाटा का फोटो। पंजाब में जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.