Breaking News

मथुरा में सुनार के साथ 8.58 लाख की ठगी: चांदी की पायल लेकर दिया नकली साइन किया हुआ चेक, आरोपी गिरफ्तार – मथुरा न्यूज।

 

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

मथुरा के थाना गोविंद नगर के गुड़हाई बाजार स्थित केएन पायल फर्म के स्वामी से धोखाधड़ी कर 8.58 लाख की पायल ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है।

.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त करीब एक दर्जन लोगों से दो क्विंटल चांदी हड़प चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गोविंद नगर निवासी कल्याण दास की गुड़हाई बाजार में केएन पायल के नाम से फर्म है और चांदी की पायल बिक्री का कार्य करते हैं। 2 मई 2024 को कुसुम वाटिका निवासी अमित अग्रवाल पत्नी शालिनी के साथ दुकान पर पहुंचा।

यहां उसने 8 लाख 58 हजार 541 रुपये कीमत की पायल पत्नी के लिए खरीदी और शाम को भुगतान करने की बात कही। क्योंकि अमित अग्रवाल भी चांदी कारोबारी है। तो उसने विश्वास पर दोनों को जाने दिया लेकिन शाम को भुगतान नहीं आया तो फोन किया। फोन पर अभियुक्त ने कुछ दिन में भुगतान करने को कहा।

काफी समय हो जाने के बाद उसने धनराशि की एवज में बतौर सिक्योरिटी भूतेश्वर रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक का चेक दे दिया। 25 मई को वह चेक जमा करने के लिए बैंक पहुंचे। यहां बैंक कर्मी ने ओवर राइटिंग होने के कारण चेक लेने से मना कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर गोविंद नगर पुलिस ने अमित अग्रवाल और उसकी पत्नी शालिनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने अमित अग्रवाल को गोकुल रेस्टोरेंट के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफे का नोटिस: ऑपरेशन न कर पाने से थे आहत, डेढ़ साल में कर सके सिर्फ 90 ऑपरेशन – गोरखपुर न्यूज़।

  गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के भरोसे रहने वाले लोगों को तगड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.