Breaking News

मैनपुरी: चार साल का बच्चा पिता के पास चुपचाप सो गया था, जब एक सांप ने उसे काट लिया और उसे पता भी नहीं चला. फिर यह हुआ।.

snake bit child did not realize slept quietly lost life in agony in front of father

मृतक बच्चे का फाइल फोटो

मैनपुरी के बेवर के मोहल्ला मिरकिचिया में लघुशंका करने के लिए उठे एक चार साल के मासूम को सांप ने काट लिया। बच्चे को पता ही नहीं चला कि उसके साथ कुछ हुआ भी है कि नहीं। वो चुपचाप आया और अपने पिता के पास चारपाई पर सो गया। अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। समझ किसी को नहीं आ रहा था कि उसे हुआ क्या है। तभी परिवार के लोगों ने जहरीले सांप को वहां से जाते हुआ देखा, तब पता चला कि सांप बेटे को डंस गया है। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *