Breaking News

महाराष्ट्र राजनीति | ठाकरे पार्टी की विधान सभा के एक सदस्य ने फिसल कर राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को “नाले का बताया। “।

फाइल फोटो

नई दिल्ली/अकोला। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के अनुसार अकोला जिले के बालापुर से शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार की आलोचना करते हुए अपनी जुबान फिसल ली है. जी हां, दरअसल नितिन देशमुख ने ऐसा कहा है। अब्दुल सत्तार गंदी नाली का कीड़ा है।

दरअसल, मामला अकोला जिले के बालापुर तालुका के पारस गांव का है, जहां तेज ओलावृष्टि हुई. और हाल ही में कृषि मंत्री कोलवाड़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आंधी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. प्रभावित किसानों से बात करते हुए अब्दुल सत्तार ने आश्वासन दिया था कि सरकार किसानों को अकेला नहीं छोड़ेगी. सत्तार ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था। वहीं, अब्दुल सत्तार ने कहा कि क्या प्रभु रामचंद्र संजय राउत से पूछकर आशीर्वाद देंगे? ऐसा कहकर कृषि मंत्री ने ठाकरे गुट के नेता का मजाक उड़ाया.

उधर, अब्दुल सत्तार को लेकर निजी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि, हमें सत्तार से सलाह लेने की जरूरत नहीं है. ये गंदी नालियों के कीड़े हैं। जब पारस की घटना हुई तब मैं वहां था। मैं वहां गया जहां ओलावृष्टि भी हुई थी। अगर सत्तार को सलाह देनी है तो हमारे जिले के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस को देनी चाहिए. क्योंकि जिले के पालक मंत्री होने के नाते उन्हें जिले में हो रही घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। पारस हादसे में उसकी ड्यूटी और बढ़ जाती है। नितिन देशमुख ने यह भी कहा कि, मैंने फडणवीस से भी अमरावती आने को कहा था, लेकिन वह यहां नहीं आए.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने एक बार पहले कहा था कि किसानों की आत्महत्या कोई नई बात नहीं है. ऐसी घटनाएं कई सालों से हो रही हैं। दरअसल, उन्होंने औरंगाबाद जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र सिल्लोड में किसानों के आत्महत्या करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही. अब्दुल सत्तार ने कहा था, ”किसानों की आत्महत्या का मामला कोई नया नहीं है. ऐसी घटनाएं कई सालों से हो रही हैं। मेरा मानना ​​है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र सहित महाराष्ट्र में कहीं भी किसान आत्महत्या की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। ,

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *