Breaking News

महाराष्ट्र। 23 अप्रैल को जलगांव में उद्धव ठाकरे जनसभा,टीजर होगा रिलीज़

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक अब शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे इसी महीने 23 अप्रैल को जलगांव जिले में सभा करेंगे. जी हां, महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे 23 अप्रैल को जलगांव के पचोरा में एक भव्य जनसभा करेंगे। इस सभा का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में उद्धव ठाकरे की सभाओं और हिंदुत्व के नारों पर भी जोर दिया गया है।

वहीं इस बड़े कदम से ठाकरे गुट के शिवसैनिकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे 23 अप्रैल को जलगांव जिले में बैठक करेंगे. बता दें कि जलगांव जिले में एक शिंदे की बगावत से शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। विदित हो कि शिंदे के साथ जलगांव जिले के पांच विधायक भी अकेले गए हैं. जिसमें पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल भी शामिल हैं। इसी के साथ अब यह तय हो गया है कि उद्धव ठाकरे जलगांव जिले में सभा करेंगे और इस बार वे यहां के सभी बागी विधायकों पर जमकर बरसे.

इधर, जलगांव में उद्धव ठाकरे की सभा की खबर और तारीख की पुष्टि होते ही राज्य के ठाकरे गुट के तमाम नेता और कार्यकर्ता इस अहम बैठक की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं इस कार्यक्रम के लिए विशेष योजना बनाई गई है, साथ ही सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस बैठक को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.