आतंकी संगठन आईएएस के पुणे और अलीगढ़ माड्यूल से जुड़े अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान बख्तियार को एटीएस ने बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। अलीगढ़ में उसके साथियों के माड्यूल का खुलासा होने और तमाम सदस्यों के गिरफ्तार होने के बाद वह फरार हो गया था। मूल रूप से प्रयागराज के करेली का रहने वाला फैजान एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क का छात्र है। उसकी गिरफ्तारी पर एटीएस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा आतंकी संगठन आईएस की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसके बाद एटीएस ने 3 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज कर अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहउद्दीन सहित आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आईएस के पुणे माड्यूल के शाहनवाज और रिजवान से जुड़े थे।
इस माड्यूल के सद्दाम ने बीते दिनों अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि एएमयू के वीएम हॉल के रूम नंबर नौ में रहने वाले उसके साथी फैजान बख्तियार (24 वर्ष) की तलाश थी। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसने प्रयागराज निवासी रिजवान अशरफ से आईएस की बैयत ली थी और अपने साथियों के साथ मिलकर आईएस का अलीगढ़ मॉड्यूल तैयार कर युवाओं को जोड़ रहा था। उसके पास से एटीएस ने मोबाइल, आधार कार्ड और 6460 रुपये नकद बरामद किए है। इस मॉड्यूल का नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। ये सभी कोई बड़ी आतंकी घटना अंजाम देने की फिराक में थे। एटीएस उसे अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने के लिए अनुरोध करेगी।
Aaina Express
