Breaking News

कानपुर चिड़ियाघर 56 दिनों बाद फिर से खुला: 13 मई से था बंद, आज सुबह से दर्शकों की एंट्री शुरू – कानपुर समाचार

कानपुर चिड़ियाघर 56 दिनों के बाद यानी की आज मंगलवार के दिन दर्शकों के लिए खोल दिया गया है । चिड़ियाघर की टिकट खिड़कियों पर फिर से लंबी लाइन दिखाई देगी। नन्हे बच्चे और उनके अभिभावक फिर से वन्यजीवों को देखने का आनंद उठाएंगे। कानपुर जू को सुबह 9:30 बजे दर्शन को की एंट्री के लिए खोल दिया गया। हालांकि आज तकरीबन 2 महीने के बाद चिड़ियाघर खुला है इसलिए अभी कम लोगों को ही जानकारी है, कि कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा टल गया है और इसे फिर से दर्शकों के लिए खोल दिया गया है।

जू प्रशासन के द्वारा भी खास तैयारी की गई है। क्योंकि चिड़ियाघर लंबे समय के बाद फिर से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है। इसलिए जो प्रशासन ने पुरानी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया और नई व्यवस्थाओं को भी लागू किया है। चिड़ियाघर में सबसे ज्यादा कर्मचारी हैं, इसके अलावा पशु चिकित्सा टीम कानपुर जू वन अधिकारी भी उत्साहित दिखे । चिड़ियाघर में नए डायरेक्टर के पद पर कन्हैया पटेल ने ज्वाइन किया है।

चिड़ियाघर खुलते ही सबसे पहले 6 लोगों ने प्रवेश लिया। फर्रुखाबाद और रसूलाबाद से आए दर्शकों ने बताया कि वह कानपुर काम से आए हुए थे, लेकिन उन्हें पता चला की गरीब 2 महीने बाद चिड़ियाघर खुला रहा है तो उन्होंने सोचा की चिड़ियाघर घूम लिया जाए। एक दर्शक ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि बर्ड फ्लू के चलते चिड़ियाघर बंद था । वह अचानक पहुंचे तब उन्हें पता चला की चिड़ियाघर काफी दिनों के बाद आज ही खुला है।

 

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.