सोमवार सुबह ITI अलीगंज में जॉब की तलाश में पहुंचे अभ्यर्थी।
लखनऊ के ITI अलीगंज परिसर में आज सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में 5 कंपनियों द्वारा लगभग 400 पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए भी यहां अवसर उपलब्ध हैं। इसी कारण सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ये कंपनी कर रही हायरिंग
ITI के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, पेटीएम, डीलक्स, वीविंग और एक्यूमी कंपनियां शामिल हुई है। इनमें टाटा मोटर्स फीमेल कैंडिडट्स को भी बेहतरीन जॉब ऑफर मुहैया करा रही है। टाटा में 2 साल के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही 15 हजार मानदेय मिलेगा।
वीविंग कंपनी में कस्टमर केयर पद के लिए भर्ती होगी। चयन होने पर 10 हजार महीने वेतन में पार्ट टाइम नौकरी का अवसर मिलेगा। इसी तरह पेटीएम कंपनी की ओर से 20 हजार रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। एक्सूमी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव पर चयन होने पर 15 हजार महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस क्वालिफिकेशन के अभ्यर्थी हो सकते है शामिल
भर्ती प्रक्रिया में आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग स्नातक, बीटेक व कंप्यूटर की बेसिक जानकारी रखने वाले युवाओं को मौका मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी, आईटीआई परिसर में सोमवार को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले में शैक्षिक दस्तावेज के साथ शामिल हो सकते हैं।