Breaking News

जालौन: 18 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने अलाव की व्यवस्था और गौशालाओं पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश – जालौन समाचार

 

जालौन में भीषण शीत लहर और गलन को देखते हुए जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों का अवकाश 16 जनवरी से 18 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, साथ ही सर्दी को देखते हुए नगर पालिका, नगर पंचायत,

.

जालौन के बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने अवगत कराते हुए बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का अवकाश भीषण शीत लहर को देखते हुए बढ़ाया गया है, यह अवकाश 16 जनवरी से 18 जनवरी तक किया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी तक दी गई छुट्टी

उन्होंने बताया कि मौसम में व्याप्त ठंड, शीत लहर एवं गलन को ध्यान में रखते हुए समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, राजकीय, शासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, प्राइवेट स्कूल, जो सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य समस्त बोर्ड से संबंधित नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों मे 18 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। यदि किसी भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों को बुलाया गया या शिक्षण कार्य करते हुए पाया गया, तो उन विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जगह-जगह अलाव जलवाए, जिससे भीषण सर्दी में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं गौशालाओं में भी विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे गोवंश भी परेशान न हो।

Check Also

आजमगढ़ की महिला आरक्षी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जिले के पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित – आजमगढ़ समाचार

आजमगढ़ की महिला कांस्टेबल को शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक, पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित …

Leave a Reply

Your email address will not be published.