Breaking News

राम नगरी के 252 शिवालयों में भक्तों का जलाभिषेक जारी: नागेश्वर मंदिर में हल्दी रस्म के बाद भव्य श्रृंगार, नगर निगम जल्द शुरू करेगा नई पहल – अयोध्या न्यूज़

 

राम नगरी स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर सजाया गया।

महा शिवरात्रि पर राम नगरी के 252 शिवालयों में शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे। शिवभक्त बड़ी संख्या में शिवभक्त अयोध्या पहुंच रहे है, जो विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पूजन-अर्चन कर पहुंच रहे है।

.

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। नागेश्वर नाथ मंदिर में मंगलवार को भगवान को हल्दी लगाई गई। बुधवार को भव्य बारात निकलेगी। वहीं नगर निगम प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी की है। मंदिर के बाहर फिसलन के लिए चटाई बिछाई गई है।

महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर सुबह तीन बजे से ही खोल दिया जाएगा। इसके बाद भक्त सरयू स्नान करके जलाभिषेक कर सकेंगे।

भगवान को लगाई गई हल्दी।

भगवान शिव को लगाई गई हल्दी मंदिर के व्यवस्थापक सभापति तिवारी ने बताया “मंगलवार को भोलेनाथ को हल्दी लगाई गई। भव्य श्रृंगार किया गया। बुधवार रात मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। इस बारात का क्षीरेश्वर नाथ मंदिर पर स्वागत किया जाएगा। रात में भगवान भोलेनाथ का धूमधाम से विवाह होगा।

शिव बारात के मार्ग में आंशिक परिवर्तन नागेश्वरनाथ मंदिर से बुधवार शाम को शिव बारात निकाली जाएगी। भीड़ के चलते बारात के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। बारात करीब शाम को आठ बजे के बाद निकाली जाएगी। जिला प्रशासन ने शिव बारात में भीड़ कम करने के लिए मंदिर के प्रबंधकों को राजी कर लिया है।

नागेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक सभापति तिवारी के प्रार्थना पत्र पर जारी अनुमति पत्र के मुताबिक शिव बारात नागेश्वरनाथ मंदिर से निकल कर राम की पैड़ी, गांधी आश्रम, तुलसी उद्यान होते हुए पोस्ट ऑफिस तिराहा से होते हुए हनुमानगढ़ी और क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पहुंचेगी।

वापसी में हनुमानगढ़ी चौराहा, दशरथ महल, कनक भवन, वेद मंदिर से कटरा पुलिस चौकी होते हुए अशर्फी भवन, गोला बाजार चौराहा से होकर तुलसी उद्यान वापस आएगी।

नगर निगम चढ़ाए गए पत्र- पुष्प से तैयार करेगा खाद मंदिरों से निकलने वाले निमार्लय ( चढ़ाए गए पत्र- पुष्प) के समुचित निस्तारण के लिए नगर निगम विशेष वाहन का प्रबंध किया है। इस निमार्लय को हम अगल रख रहे है, जिसे कम्पोस्ट के रुप में तैयार किया जाएगा। इसके बाद इसे नगर वासियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा, जिसे वे अपने गमलों अथवा बागवान में इस्तेमाल कर सकेंगे।

नगर आयुक्त ने बताया “ मंदिरों से निमार्लय को हटाने के लिए पांच वाहन की व्यवस्था की गई है, जिस पर शिवजी को चढ़ाए गए पत्र-पुष्प आदि ही रखे जाएंगे और उन्हें सम्मान पूर्वक निस्तारित किया जाएगा। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया “महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के निर्देश पर यह निर्णय किया गया है।

अयोध्या धाम में एक-एक वाहन नागेश्वरनाथ एवं क्षीरेश्वर नाथ पर खड़े होंगे, जबकि तीन अन्य वाहन पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगाए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में स्थित शिवालयों पर सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

कुंभ के चलते यहां आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एवं शिवरात्रि पर पारंपरिक ढंग से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण इस बार संख्या अधिक होने का अनुमान है। ऐसे में सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता पर रखने की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिछाई गई चटाई।

अयोध्या धाम के 52 मंदिर समेत कुल 252 मंदिरों के पास सफाई नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता सिविल, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता (विद्युत एवं यांतरिक ), मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को अयोध्या धाम के 52 मंदिर समेत कुल 252 मंदिरों के पास सफाई कराने के साथ ही चूने का छिड़काव करने, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

नागेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं को फैसले से फिसलन से बचाने के लिए रबर शीट बिछाई जाएगी। नागेश्वर नाथ झारखंडी रतिया समेत शहर में विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शिव बारात के रास्ते पर सफाई के साथ ही अन्य तरह की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि शिव बारात में महापौर भी शामिल होंगे।

सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे 66 पर्यवेक्षक सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए 66 पर्यवेक्षक को लगाया गया है। पांच मैकेनिक रोड स्वीपिंग मशीन, चार लीटर पीकर तथा घाटों की बेहतर साफ सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर की व्यवस्था की गई है।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन के लिए 86 वाहन लगाए गए हैं। इसके साथ ही प्रसाधन के लिए सामुदायिक शौचालय के अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर केयरटेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नगर में 243 स्थलों पर 1189 पानी की टोटियां लगाई गई हैं। इसमें पेयजल की 132 स्थाई व्यवस्था है। 111 अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 955 हैंडपंप एवं 332 स्टैंड पोस्ट क्रियाशील हैं। इसके अलावा 30 वाटर टैंकर से जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

छह स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था नगर क्षेत्र में हनुमान गुफा, फटिक शिला, गढ़ैया, साकेत पेट्रोल पंप, सूर्या होटल तथा बालू घाट तिराहा के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां मूलभूत सुविधाओं के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निगम ने गोंडा मार्ग पर पुराने पुल से लेकर कटरा स्टेशन के मध्य पार्किंग स्थलों पर भी प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है।

भीड़ को लेकर प्रशासन सकर्त, कट को किया जाएगा बंद मंगलवार को एक बार फिर राम नगरी में भीड़ बढ़ी गई। सोमवार को स्थानीय लोगों के सहुलियत के लिए खोले गए कट को दोबारा बंद कर दिया गया। यानी रामपथ को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। राम पथ पर श्रद्धालुओं के अलावा किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है।

अयोध्या धाम में चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। कपिलगंज बाजार भी मंगलवार को फिर बंद हो गई। इस तरफ जाने वाले मार्ग पर फिर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.