Breaking News

अलीगढ़ में ट्रैक पर रखे सिलेंडर की जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियाँ अब तक खाली हाथ।

दिल्ली–हावड़ा रेलवे ट्रैक पर छोटे एलपीजी सिलेंडर मिलने के बाद अलीगढ़ में हाई अलर्ट जारी है, लेकिन जांच एजेंसियां अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं। कैफियत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया था।

घंटों चला सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, एटीएस, फोरेंसिक, आईबी और एलआईयू की संयुक्त टीमों ने सोमवार को भी इलाके में घंटेभर सर्च ऑपरेशन चलाया। आसपास के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में दोबारा पूछताछ की गई, पर किसी ने भी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी।

सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सबूत

टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कैमरों की रेंज घटना स्थल तक नहीं पहुंचती थी। इस वजह से विजुअल एविडेंस नहीं मिल सका। तकनीकी जांच के साथ-साथ यह पता लगाने का प्रयास भी जारी है कि संदिग्ध किस रास्ते और किस समय वहां पहुंच सकता था।

दो टीमें अलग-अलग एंगल से कर रहीं जांच

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार, दो विशेष टीमें विभिन्न एंगल से जांच कर रही हैं। एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि यह किसी साजिश का हिस्सा था, रिस्क भरा मॉक-टेस्ट, किसी गैंग की हरकत या सिर्फ शरारत।

स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील

अब तक किसी संदिग्ध व्यक्ति, ग्रुप या मूवमेंट का कोई क्लू नहीं मिला है। जांच टीमें साइबर इनपुट, लोकल नेटवर्क और आसपास की मूवमेंट हिस्ट्री की भी जांच कर रही हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Check Also

उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ईडी की 38 घंटे लंबी छापेमारी पूरी, फर्जीवाड़े के दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद

उन्नाव स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 38 घंटे तक चली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *