Breaking News

CM की सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में रातभर चलती रही जांच और तलाशी: मेला जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी, अफसरों की गाड़ियां दौड़ती रहीं, मेला क्षेत्र बना छावनी।

 

मेला प्रवेश मार्ग पर गाड़ियों की तलाशी हुई।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सीएम योगी एक बार फिर प्रयागराज आ रहे हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। ऐसे में सीएम की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। खासकर मेला क्षेत

मेला में जाने वालों का आईकार्ड चेक किया गया। कारों के पेपर देखे गए। रात में वह मेला क्षेत्र में क्यों जा रहे इसे लेकर सवाल हुए। साथ ही शहर से मे ला जाने वाले मार्ग को पुलिस से सील कर दिया। सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर जांच की जाती रही। सीएम मेला क्षेत्र के कार्यों को चेक करेंगे। ऐसे में साजिश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम बहुत ही सख्त कर दिए गए। पूरी रात पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा इंतजामों की मॉनीटिरंग करते नजर आए।

सीएम योगी संगम नोज घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने आईसीसीसी सभागार में 1.20 मिनट से 2.20 बजे तक महाकुम्भ के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। यहां से वह विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से वापल लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Check Also

श्रावस्ती के रामदीनपुरवा में सड़क क्षतिग्रस्त, जल निकासी ठप—वर्षों से बदहाली में ग्रामीण, शादी-विवाह तक में हो रही दिक्कत

श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक के हरदत्त नगर गिरंट स्थित रामदीनपुरवा गांव के लोग लंबे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *